32688 प्रधान शिक्षकों को हुआ जिला आवंटित

32688 प्रधान शिक्षकों को हुआ जिला आवंटित

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 32 हजार 688 प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है। अब, ये सभी अपने-अपने जिले के तीन-तीन प्रखंडों का विकल्प देंगे, जिसके बाद इन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। विभाग ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि 35 हजार 333 प्रधान शिक्षकों के कागजात काउंसिलिंग के दौरान सही पाये गये हैं। इनके द्वारा तीन तीन जिले का विकल्प दिया गया था। जिलों में उपलब्ध रिक्ति के आधार पर इनमें से 32 हजार 688 को उनके द्वारा दिये गये प्रथम, द्वितीय और तृतीय विकल्प में सॉफ्यवेयर के माध्यम से



जिला आवंटित किया गया है। वहीं, शेष 2645 प्रधान शिक्षक, जिनका जिला आवंटन नहीं हो सका है, उनसे फिर से तीन-तीन जिले का विकल्प देने को कहा जाएगा। मालूम हो कि प्रधान शिक्षकों से तीन-तीन प्रखंडों का विकल्प ऑनलाइन लिये जाने हैं। इसका आदेश विभाग की ओर से पूर्व में ही जारी हो चुका है। पर, इन्हें अब तक जिला आवंटित नहीं किया गया था। अब, जिला आवंटित हो जाने के बाद पांच से 12 अप्रैल के बीच ये सभी प्रखंडों का विकल्प देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post