सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक और टीआरई 1, 2 पास महिला शिक्षकों का ट्रांसफर 8 अप्रैल तक होगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर आवेदन की जांच की जा रही है। इसके बाद पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। कैंसर पीडित, मानसिक रोगी, पत्नी के दूरस्थ स्थान पर नियुक्ति के आधार पर ट्रांसफर प्रक्रिया में छूटे हुए शिक्षकों का
भी 10 अप्रैल तक ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद पुरुष शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। बिहार के सरकारी स्कूलों में गणित विषय की साप्ताहिक परीक्षा होगी। छात्रों को 6 दिनों तक जो पाठ पढ़ाया जाएगा, 7वें दिन परीक्षा होगी। हालाकि परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। ये जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान दी।
Post a Comment