सीटेट में 82 अंक लाने वाले की होगी नियुक्ति
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीटेट में 82 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की टीआरई एक और दो में नियुक्ति होगी। सभी जिलों से ऐसे अभ्यर्थियों की सूची मांगी गई है। टीआरई एक और दो में इन्हें नहीं लिया गया था।
पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा व सामान्य कोटि की महिलाओं को सीटेट में 5% की छूट मिली है। छूट के साथ 82.5 अंक पर उत्तीर्णता होती है। ऐसे में इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी एक और दो दोनों की नियुक्ति से बाहर कर
दिया गया था। अब विभाग ने इसे लेकर निर्देश दिया है और कहा है कि 82 अंक पर ही इन्हें उत्तीर्ण माना गया है। सभी जिलों से ऐसे अभ्यर्थियों की सूची मांगी गई है, जो इस कोटि में आते हैं।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने निर्देश दिया है कि इन दोनों परीक्षा में
शामिल व अनुशंसित ऐसे अभ्यर्थी जो सीटेट में 82 अंक लाए थे, उनकी संख्या तीन दिन के भीतर विभाग को उपलब्ध कराएं। जिलों से मिली सूची के आधार पर इन शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी।
इस फॉर्मेट में देनी है अभ्यर्थियों की रिपोर्ट
टीआरई संख्या, अभ्यर्थी का नाम, पिता-पति का नाम, आरक्षण कोटि के साथ सूची भेजनी है। विभाग के इस निर्देश के बाद आधे अंक से शिक्षक बनने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। अभ्यर्थियों ने कहा कि आधे अंक ने हमें नियुक्ति से बाहर कर दिया था। अब हमें फिर से मौका मिल रहा है। डीईओ ने कहा कि डीपीओ स्थापना को सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
Post a Comment