राज्य ब्यूरो, जागरण पटना: पहली अप्रैल से राज्य के 71 हजार प्रारंभिक और 9360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा। इस बार शिक्षा विभाग ने इस सत्र की शुरुआत से ही सभी सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू करने का फैसला किया है, ताकि बच्चों के पठन-पाठन की सही निगरानी हो सके। इसके लिए विभाग के स्तर से विद्यालयों के निरीक्षण को मुख्यालय के 38 अधिकारी तैनात किए गए हैं।
विद्यालयों के प्रदर्शन का होगा मूल्यांकन : शिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्रत्येक विद्यालय का मूल्यांकन अफसरों के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जिलों में तैनात अफसरों को आगाह किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय में जाकर निरीक्षण करें और बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों की हाजिरी, बच्चों में शैक्षणिक प्रगति और विद्यालय में होने वाली तमाम गतिविधियों के बारे में जांच रिपोर्ट तैयार करें। रिपोर्ट को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। विभाग ने हर अफसर को तीन माह के लिए जिला आवंटित किया है ताकि हर विद्यालय की कमियों को खंगाल सकें।
इन अफसरों की हुई तैनाती
शिक्षा विभाग के मुताबिक, विभाग के अवर सचिव उपेंद्र कुमार को जमुई, अवर सचिव विनोद कुमार पाण्डेय को अररिया, उप सचिव अजय सतीश भंगरा को सुपौल, अवर सचिव ललन मंडल को कैमूर, जन शिक्षा की सहायक निदेशक प्रिया भारती को औरंगाबाद, अवकाश रक्षित पदाधिकारी आभा रानी को मुंगेर, संविदा पर नियोजित माध्यमिक शिक्षा के शिवनाथ प्रसाद को खगड़िया, संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के रूपेंद्र कुमार सिंह को सहरसा, संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के ही बालेश्वर प्रसाद यादव को पूर्णिया एवं योजना-अनुश्रवण के सहायक निदेशक मिहिर झा को बांका का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिंद्र कुमार को बक्सर, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सीवान, अवर सचिव बाल्मीकि कुमार को नालंदा, अवर सचिव सियाराम
केशरी को दरभंगा, शिक्षा सचिव अजय यादव को भोजपुर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप शुक्ला को जहानाबाद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को मुजफ्फरपुर, विशेष सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी को वैशाली, विशेष सचिव-सह-जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को सारण, विशेष सचिव सुनील कुमार को अरवल, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र को सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव संजू कुमारी को भागलपुर, संयुक्त सचिव शाहजहां को समस्तीपुर, उप निदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को बेगूसराय, विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री विनीता को पटना, उप सचिव अजीत शरण को नवादा, उप सचिव अमित कुमार पुष्पक को मधेपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।
Post a Comment