पटना, कार्यालय संवाददाता।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर आनंद पुष्कर ने शिक्षकों की मांगों से उन्हें अवगत कराया। श्री पुष्कर ने स्थानीय निकाय के विशिष्ट शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को पूर्व की सेवा के आधार पर विशेष वार्षिक वेतन वृद्धि, अन्य राज्यकर्मियों की भांति अद्यतन डीए और एचआरए, सामान्य वार्षिक वेतन वृद्धि और उनके पूर्व की संतोषजनक सेवा एवं वांछित योग्यता के आधार पर प्रोन्नति के मामले को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। इन सारी मांगों को लिखित रूप में शिक्षा मंत्री के सामने रखा।
आंनद पुष्कर ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना है। शिक्षा मंत्री ने वित्तरहित विद्यालयों, महाविद्यालयों, जिनका कोड निरस्त हो गया है, उनके कोड को रीस्टोर करने, विभागीय निर्णय की जानकारी देने के
साथ ही वैसे वित अनुदानित विद्यालयों, महाविद्यालयों, जिनका वर्षों का अनुदान बकाया है, उनके बकाए राशि के भुगतान हेतु कैबिनेट से राशि की स्वीकृति के लिए भेजने के संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
Post a Comment