जागरण संवाददाता, पटना: मोकामा प्रखंड के मध्य विद्यालय, मेकरा में मध्याह्न भोजन करने से बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत पर जिला शिक्षा कार्यालय ने टीम भेजकर स्थलीय जांच कराई। जांच टीम की रिपोर्ट में भोजन में जहर वा सांप गिरने की बात खारिज की गई है। बच्चों के बीमार पड़ने के दो कारण बताए गए हैं। इनमें अत्यधिक गर्मी का प्रभाव और गांव के विषहरी स्थान पर नीम की पत्ती मिश्रित नीर का सेवन बताया गया है। जांच टीम में शामिल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं साधन सेवी ने स्कूल के शिक्षकों, बच्चों, उनका उपचार करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। जांच टीम ने शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय को रिपोर्ट सौंप दी है।
शिक्षकों ने जांच टीम को बताया कि बच्चे भोजन के बाद छुट्टी छुट्टी होने होने पर घर चले गए थे। सावधानीपूर्वक भोजन परोसा गया था। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि प्रथमदृष्टया किसी बच्चे में जहरीले पदार्थ का लक्षण नहीं पाया गया। अत्यधिक गर्मी के बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। पूछताछ में जहरीला पदार्थ या सांप मिलने की बात नहीं बताई। किसी ने सांप देखा भी नहीं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को गुरुवार को गांव में ही विषहरी स्थान पर नीर पिलाया गया था। नीर में नीम की पत्ती मिश्रित थी, इस कारण बच्चों को उल्टी जैसा प्रतीत हुआ होगा।
Post a Comment