सरकारी विद्यालयों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

सरकारी विद्यालयों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के स्कूली छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुहिम शुरू होगी। इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों की मदद लेकर स्कूलों में शिविर लगेंगे, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य जांच की जा सके।



शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसको

लेकर विभागीय पदाधिकारियों को

कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का

निर्देश दिया है। विभागीय पदाधिकारी

बताते हैं कि विद्यालयों में बच्चों की

स्वास्थ्य जांच की जाएगी। साथ ही

स्वच्छता को लेकर भी छात्र

छात्राओं को जागरूक किया जाएगा।

जल्द ही इस संबंध में विभाग की ओर


से जिलों को दिशा-निर्देश जारी होने की उम्मीद है। हर विद्यालय में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने का निर्देश मंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा है कि बहुत सारी बीमारियां दूषित पानी से होती है। ऐसे में स्वच्छ पानी बच्चों को मिले, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। बच्चों में साफ-सफाई की भी आदत डाली जाएगी। प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी होगी कि विद्यालय परिसर साफ-सुथरा रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post