सिद्धार्थ के नाम तीन फ्लैट-मकान
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के विभिन्न बैंकों के बचत खातों में 34.79 लाख जमा है. उन्होंने 11 लाख के शेयर और बांड खरीदें हैं. गहना के मामले में उनके पास चार लाख की ज्वेलरी हैं. शिक्षा सचिव एक पिस्टल भी रखे हुए हैं. सिद्धार्थ के पास अपना कोई वाहन नहीं है. दिल्ली के द्वारिका में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगाना के मेडचल जिले में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के निरकुंडरम में 1.35 करोड़ का फ्लैट है. कर्ज के रूप में बैंक का 90 लाख के लोन उनके ऊपर है. कृषि और गैर कृषि किसी तरह की भूमि नहीं है.
Post a Comment