सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएम श्री घोषित कमला गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को मिडिल स्कूल सोशल क्लब के कक्षा छह से आठ तक के बच्चों समेत पांच शिक्षकों का योगदान समर्पित किया गया। दोनों स्कूलों के हेडमास्टर क्रमशः मो. कमरुल होदा व रामईश्वर सिंह के मौजूदगी में बच्चों का संविलियन व शिक्षकों का योगदान का समर्पण का पल काफी भावुक रहा।
जो शिक्षक व बच्चे वर्षों से अपने विद्यालय मवि सोशल क्लब परिवार का अंग बना रहा वह विभागीय आदेश पर मंगलवार से अब पीएम श्री कमला गर्ल्स हाईस्कूल परिवार का सदस्य हो गए। सबसे भावुक्ता का पल उस समय ठमन सका और सबके आंखे डबडबा गया जब योगदान समर्पित कराने सबों के साथ पहुंचे मवि सोशल क्लब डुमरा के हेडमास्टर रामईश्वर सिंह अकेले लौटने लगे। मवि सोशल क्लब के योगदान समर्पित करने वाले शिक्षकों में पुष्प लता, मो. फोजैल अहमद, मुरारी कुमार झा, सुजाता कुमारी व आनंद मोहन शामिल थे। वहीं संविलियन होने वाले बच्चों में कक्षा छह के 20 बच्चे, कक्षा सात के 76 व
कक्षा आठ के 95 बच्चे शामिल है। मालूम हो कि विभागीय आदेश के आलोक में पीएम श्री का दर्जा प्राप्त स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई सुनिश्चित किया जाना है। जबकि पूर्व से संबंधित स्कूलों में कक्षा
नौवीं से 12 वीं तक का पढ़ाई संचालित हो रहा था। ऐसे में सबसे निकट के संचालित मिडिल स्कूल के कक्षा छह से आठ के बच्चों को उनके स्नातक ग्रेड शिक्षक समेत पीएमश्री स्कूल में संविलियन किया जाना है।
Post a Comment