प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों की सूची तलब
शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के
रिक्त पदों की सूची जिले से तलब की है. विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे रिक्ति संबंधी रिपोर्ट लेकर विभाग में पहुंचे. इसको लेकर डीईओ को विभाग ने पत्र भेजा है और अलग-अलग तिथि तय कर इन्हें बुलाया गया है. विभाग ने जारी पत्र में कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधानाध्यापकों को प्रमंडल-जिला आवंटित करते हुए उन्हें विद्यालय आवंटन किया जाना है. इसके लिए जिलावार रिक्त पदों की सूची आवश्यक है. विभाग ने दो अप्रैल को समस्तीपुर सहित सभी जिलों के डीईओ
विभाग में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा है.
Post a Comment