विशिष्ट शिक्षकों को वेतन देने की मांग
पटना। विशिष्ट शिक्षकों को वेतन का भुगतान
- अविलम्ब करने की मांग शिक्षा विभाग से बिहार - राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने की है। - शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिये गये ज्ञापन में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के - अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा एवं महासचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने कहा है कि जिन विशिष्ट शिक्षकों के - प्राण नंबर अभी तक जेनरेट नहीं हुए हैं, उन्हें वेतन से - वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसे विशिष्ट शिक्षकों का - प्रान नम्बर अविलंब जेनेरेट करा उन्हें वेतन का - भुगतान करने की मांग की गयी है। ऐसे अधिकांश - शिक्षक तीन माह से वेतन से वंचित हैं। जिन शिक्षकों - को बिना वेतन निर्धारण किए हुए 25 हजार मूल वेतन - पर वेतन भुगतान किया गया है, उसे ज्ञापन में गलत बताया गया है।
Post a Comment