एचएम पर सहायक शिक्षिका की पिटाई करने का आरोप
बेतिया. चनपटिया प्रखंड के बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या की सहायक शिक्षिका पूजा कुमारी ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शुभलक्ष्मी महाराज मोटानी पर मारपीट कर नकदी व मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाया है. मामले में सहायक शिक्षिका नरकटियागंज के पांडेय टोला निवासी पूजा कुमारी ने कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पूजा कुमारी ने पुलिस से बताया है कि 21 मार्च को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका छावनी के सेंट्रल सिटी निवासी शुभ लक्ष्मी महाराज मोटानी बाल पड़कर उसकी पिटाई करने लगी. उसके बैग में रखे चार हजार रुपये निकाल ली। साक्ष्य मिटाने के लिए उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. इस मामले की शिकायत उसने जिला शिक्षा कार्यालय को भी दी है. प्रधानाध्यापिका उसे परेशान करने के लिए बार-बार स्कूल में पुलिस को बुला लेती है. बता दें कि
प्रधानाध्यापिका भी सहायक शिक्षिका के खिलाफ कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
शादी के झांसे में यौन शोषण की प्राथमिकी : रामनगर. स्थानीय पुलिस ने कोर्ट परिवाद के आलोक में एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण मामले में 6 पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि साल 2022 में उसकी शादी तय हुई. 5 सितंबर को सगाई हुई. बातचीत होने लगी. 24 में शादी होगी कहकर शारीरिक संबंध स्थापित किया. फिर दहेज में तय रकम से अधिक मांगने लगे. एक निश्चित रकम और गहना देने की बात हुई थी. फिर बाद में उनसे अधिक दहेज की मांग की गयी. लड़का पक्ष ने 15 नवंबर 24 को शादी से इंकार कर दिया. आरोपियों में सलीम अली, नियामत अली, सोहेल अली, रुखसाना खातून, हसीना खातून शामिल है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
Post a Comment