फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे दो पर केस

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे दो पर केस

 राजनगर, एक प्रतिनिधि। फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे दो पंचायत शिक्षक के खिलाफ राजनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपित फर्जी शिक्षक विरेन्द्र कुमार, पिता लक्ष्मी महतो प्राथमिक विद्यालय गोढ़ियारी, रामपट्टी में व धर्मेन्द्र कुमार पिता रामभक्त महतो नव सृजित प्राथमिक विद्यालय राघोपुर मुशहरी में पदस्थापित होने का रिपोर्ट है। दोनों शिक्षक पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर पंचायत शिक्षक में नियोजित होने का आरोप है।


मामले में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो



पटना की ओर से नियोजित शिक्षक कोषांग कैम्प मधुबनी में प्रतिनियुक्त पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता सत्येन्द्र राम के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


क्या है मामलाः दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पंचायत नियोजन इकाई


राघोपुर बलाट (प्रखंड-राजनगर) के कार्यालय पत्रांक-21, दिनांक 13 08-2010 के आलोक में पंचायत शिक्षक के रूप में विरेन्द्र कुमारवधर्मेन्द्र कुमार नियोजित हुआ था।


नियोजन के समय विरेन्द्र कुमार व धर्मेन्द्र कुमार दोनों ने गवर्मेंट ऑफ मणिपुर स्टेट कॉसिंल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग से निर्गत प्रशिक्षण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र योग्यता डिग्री में प्रस्तुत किया था। विरेन्द्र कुमार ने परीक्षा वर्ष एचटीसीई-2000, रौल नं-025, कुल प्राप्तांक 682 प्रथम श्रेणी को प्रमाण पत्र के रूप में विभागिय कार्यालय में जमा किया गया


था। जबकि धर्मेन्द्र कुमार ने परीक्षा वर्ष एचटीसीई-2001, रौल नं 124, कुल प्राप्तांक 697 प्रथम श्रेणी को प्रमाण पत्र के रूप में विभागिय कार्यालय में जमा किया गया था। निगरानी जांच के समय उक्त प्रमाण पत्रों का सत्यापन हेतु संबंधित संस्थान को भेजा गया। जांचोपरांत गवर्मेंट ऑफ मणिपुर डायरेक्टर ऑफ एससीईआरटी कार्यालय से 18/07/24 को प्राप्त हुआ। जिसमें उल्लेख है कि विरेन्द्र कुमार व धर्मेन्द्र कुमार दोनों का अंक पत्र व प्रमाणपत्र उक्त कार्यालय से निर्गत नही है, बल्कि फर्जी एवं मनगढ़ंत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post