पटना। शिक्षा विभाग के मंत्री, अपर मुख्य सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक से शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग बिहार विधान परिषद के सदस्य वंशीधर ब्रजवासी ने की है।
शिक्षा विभाग के मंत्री, अपर मुख्य सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक को दिये गये पत्र में श्री ब्रजवासी ने सभी नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए राज्य स्तर पर दिशा-निर्देश जारी करने, सभी विशिष्ट शिक्षकों के लिए सेवा निरंतरता का आदेश अविलंब जारी करने तथा विद्यालय अध्यापकों के लिए पूर्व में अपनायी गयी नीति का अनुशरण करते हुए विशिष्ट शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष एप्प पर डाली गयी सूचनाओं को सीधे एनएसडीएल को हस्तांतरित कर त्वरित प्रान नम्बर खोलने
और तदनुसार त्वरित रूप से एचआरएमएस पर ऑन बोर्डिंग कर एक सप्ताह के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गयी है। ऐसे 25 हजार शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए निदेशालय एवं जिला स्तर पर सेल बनाने, सभी शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा देने, प्रधान शिक्षकों के अविलंब पदस्थापन हेतु ठोस काररवाई करते हुए विद्यालय आवंटित करने, टीआरई-श्री के बचे शिक्षकों का योगदान कराने, डीईएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को विरमन की तिथि से वित्तीय लाभदेने, अनुकम्पा आश्रितों की अविलंब नियुक्ति करने तथा वेतन वसंगति दूर करने सहित अन्य समस्याओं के भी निराकरण की भी मांग की गयी है।
Post a Comment