ई-पोर्टल पर शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट जरूरी
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों का प्रोफाइल अद्यतन करना होगा। इसके तहत खासकर आधार नंबर, कक्षा व विषय की इंट्री करनी होगी।
इसके बाद ही शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है। बताया गया है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर कई शिक्षकों का प्रोफाइल अद्यतन नहीं है। इसके चलते उनके स्थानांतरण के लिए आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है।
बताया गया है कि बहुत शिक्षक स्थानांतरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक कार्य को छोड़कर विभाग के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। निदेशक ने कहा है कि विभाग की ओर से पारदर्शी तरीके से सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण के लिए पूर्व निर्धारित क्रमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में शिक्षकों का अनावश्यक रूप से मुख्यालय पहुंचने से एक तरफ जहां शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है, दूसरी तरफ मुख्यालय स्तर पर विभागीय कार्य में व्यवधान पैदा हो रहा है।
■ माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया गया है
■ शिक्षकों के निदेशालय का चक्कर काटने पर निदेशक ने जताई आपत्ति, डीईओ को पहल करने का निर्देश
पोर्टल पर आपत्ति निराकरण को मिलेगा विकल्प
निदेशक की ओर से निर्देश दिया गया है कि डीईओ यह सुनिश्चित करें कि जिले के शिक्षक शैक्षणिक कार्य को छोड़कर स्थानांतरण व अन्य स्थापना संबधी कार्य के लिए अनावश्यक रूप से निदेशालय अथवा विभाग का चक्कर नहीं लगाएं। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जिन शिक्षकों का ई शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रोफाइल अद्यतन नहीं है, शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर इसकी इंट्री करा दें। यदि स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन दिये गये आवेदन के आधार पर किसी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हो पाता है तो ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आपत्ति निराकरण के लिए विकल्प प्रदान किया जाएगा। शिक्षक इसके माध्यम से ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Post a Comment