लापरवाही बरतने पर डीपीओमाध्यमिक से शोकॉज

लापरवाही बरतने पर डीपीओमाध्यमिक से शोकॉज

 बक्सर, हमारे संवाददाता। जांच में लापरवाही बरतने व दोषी हेडमास्टर को बचाने का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) नाजिश पर आरोप लगा है। इसके साथ ही तथ्यों के विपरित रिपोर्ट देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने शोकॉज किया है। शोकॉज में इस बात की चर्चा है कि वास्तविक पूजा कुमारी के नाम पर दूसरी अभ्यर्थी नौकरी कर रही थी।


नियुक्ति के दौरान हेडमास्टर ने सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच नहीं की थी। इसके लिए वर्ष 2023 में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ (माध्यमिक) की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की थी। उस समय डीपीओनाजिश अली, मध्याह्न भोजन के चार्ज में थे। जांच टीम ने जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें सदस्य के रूप में



नाजिश अली के भी हस्ताक्षर थे। लेकिन बाद में इसकी पुनः जांच कराई गई तो डीपीओ (माध्यमिक) के तौर पर नाजिश अली प्रभार में आ गए है। उसमें उन तथ्यों का वर्णन नहीं है जिससे कि वह दोषी साबित हो सकें। रिपोर्ट में अंतर आ रहा है। इसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने नाजिश पर मिलीभगत की संभावना जताते हुये शोकॉज की मांग की है। ब्रह्मपुर के कांट गांव निवासी


पूजा कुमारी ने वर्ष 2022 में एमपी हाई स्कूल में अपना नियोजन कराया था। लेकिन, नियुक्ति से पूर्व ही उनका चयन दारोगा में हो गया। पूजा ने शिक्षक की बजाए खाकी को पसंद किया था। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसकी पदस्थापना सीवान जिले में हो गया। इसी बीच पूजा को इस बात की जानकारी मिली कि उनके सटिर्फिकेट पर कोई दूसरी महिला अभ्यर्थी नौकरी कर रही है। एसआई पूजा कुमारी ने इस संबंध में नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि पूजा कुमारी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नेनुआ मध्य विद्यालय में रोहतास जिलेके दिनारा प्रखंड की बेबी कुमारी नौकरी कर रही है। उसे बचाने का प्रयास हेडमास्टर विश्वकर्मा प्रसाद ने किया था। दोषी पाए जाने पर उसे संस्पेंड कर दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post