जिलों में शिक्षा विभाग की निर्माण योजनाएं बीएसईआईडीसी कार्यान्वित करेगी

जिलों में शिक्षा विभाग की निर्माण योजनाएं बीएसईआईडीसी कार्यान्वित करेगी

 पटना। राज्य में जिला स्तर पर शिक्षा विभाग की असैनिक कार्य की योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसईआईडीसी) करेगा। यह व्यवस्था गत एक अप्रैल से लागू की गयी है। इसके मद्देनजर जिला स्तर की योजनाओं के - क्रियान्वयन के लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है।


इसके तहत जिला स्तर पर जिला स्तर पर अधुरी योजनाएं अब बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को हस्तांतरित होंगी।



हस्तांतरित की जाने वाली सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के पोर्टल पर अपलोड होगी। यह जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।

इसमें जिले में पदस्थापित बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता व तकनीकी (असैनिक) उप प्रबंधक सहयोग करेंगे।


योजनाओं के हस्तांतरण के दौरान निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार योजनावार अभिलेखों का हैंडओवर टेकओवर होगा। यह बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता व तकनीकी (असैनिक) उप प्रबंधक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से होगा।


जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित योजनाओं की अव्यवहृत राशि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को हस्तांतरित की जायेगी।


जिन योजनाओं को लेकर बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा जिलाधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गयी है, उसमें तीन तरह की योजनाएं शामिल हैं। एक तो वैसी योजनाएं जो भौतिक रूप से पूर्ण हैं, परंतु निधि के अभाव एवं अन्य कारणों से भुगतान लंबित है ।


दूसरी, वैसी योजनाएं जो भौतिक रूप से अपूर्ण हैं। और तीसरी, वैसी स्वीकृत योजनाएं जिनकी गत 31 मार्च तक निविदा प्रक्रियाधीन है अथवा एलओए, एकरारनामा, कार्यादेश की काररवाई पूर्ण नहीं की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post