शिक्षक ने टांगी से पिता, पत्नी बहन को किया घायल
रविवार को थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव में एक शिक्षक ने पारिवारिक विवाद में अपने पत्नी पर टांगी से हमला कर दिया.इस दौरानब चाने आये पिता व अपनी बहन को भी घायल कर दिया.
प्रतिनिधि, लकड़ी नवीगंज. रविवार को थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव में एक शिक्षक ने पारिवारिक विवाद में अपने पत्नी पर टांगी से हमला कर दिया.इस दौरानब चाने आये पिता व अपनी बहन को भी घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखनाैरा में अध्यापक है.घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नवीगंज में प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना के संबंध में पीड़िता अनिता देवी ने बताया कि मेरे पति राकेश कुमार साह आये दिन मामूली बात पर भी विवाद करते रहते हैं. सुबह उनकी बहन की शादी के लिये रुपये की मदद करने की बात कही थी.इस पर एक रुपये की मदद न करने की बात कहते हुए झगड़ने लगे.इस दौरान पास में पड़े टांगी से मेरे उपर हमला कर दिया. जिससे मेरे पीठ में चोटें आयी है.यह देख मेरे ससुर भगवान साह व ननद ज्योति कुमारी बचाव के लिये आयी. इस पर राकेश ने अपने पिता भगवान साह व बहन ज्योति पर भी हमला कर दिया. हमले में भगवान साह के पैर की हड्डी टूट गयी तथा ज्योति के हाथ में चोट आयी है. हमले के दौरान घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये तथा बचाव करते हुए राकेश को पकड़ लिया.इस बीच घटना की खबर लकड़ीनबीगंज पुलिस को भी मिल गयी. पुलिस ने मौके से राकेश को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नवीगंज ले गयी. जहां चिकित्सकों ने तीनों का इलाज किया तथा भगवान साह की गंभीर स्थिति होने पर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक भगवान साह की प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है.लकड़ी नवीगंज थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.ग्रामीणों का भी कहना है कि राकेश आये दिन परिवार के सदस्यों के साथ विवाद करता रहा है.
Post a Comment