आठवीं तक के बच्चों को पोशाक राशि देने का आदेश

आठवीं तक के बच्चों को पोशाक राशि देने का आदेश

 राज्य ब्यूरो, जागरण पटना: राज्य

के सरकारी विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। 15 दिनों के अंदर पहली से आठवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को पोशाक की राशि उपलब्ध होगी। साथ ही, छात्र-छात्राओं को किताब-कापी एवं पेंसिल की राशि भी इसी माह में मिलेगी।


पहली कक्षा में हर प्रारंभिक विद्यालय के पोषक क्षेत्र का कोई भी बच्चा नामांकन से नहीं छूटेगा, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि पहली कक्षा में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित हो सके। इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र के जरिए आदेश दिया गया।



विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने पत्र लिखकर प्रधानाध्यापकों को यह जिम्मेदारी दी है कि दूसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए अप्रैल में रिविजन कक्षा लगेगी। इसमें पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम का रिविजन होगा। गणित, विज्ञान एवं रिडिंग पर जोर दिया जाएगा। इसके बाद इस माह के अंत में कराए गए रिविजन कार्य के आधार पर बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। प्रश्नपत्र ई-शिक्षाकोष के

माध्यम से विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा।


प्रधानाध्यापकों से यह भी कहा गया है कि विद्यालय में कक्षा एक में जो नये छात्र-छात्राएं प्रवेश करेंगे, इसके लिए आवश्यक है कि विद्यालय के कक्षा का कार्य रूचिपूर्ण रखें, ताकि नए विद्यार्थियों


को विद्यालय का वातावरण अच्छा लगे। यह भी सुझाव दिया गया है कि विद्यालय के प्रथम सप्ताह में ऐसे कार्य किए जाएं, जिससे छोटे बच्चे विद्यालय के कार्यकलाप से उत्साहित होकर अपना शैक्षणिक जीवन प्रारंभ कर सकें।


विद्यालय के पोषक क्षेत्र में मुखिया के स्तर पर, वार्ड सदस्य के स्तर पर एवं जीविका के स्तर पर बैठक कर पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन कराया जाए। ऐसा कोई भी बच्चा क्षेत्र में नहीं छूटे, जिसका नामांकन विद्यालय में नहीं हो। सभी बच्चों के पास चार सेट कपड़े के लिए राशि होगी। बिना स्कूल ड्रेस के बच्चों के विद्यालय आने का कोई औचित्य नहीं है। बच्चों को अनुशासन सिखाएं कि स्कूल ड्रेस में ही स्कूल आएं। अप्रैल में सभी विद्यालयों के आधारभूत संरचना का सर्वेक्षण कराया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post