निरीक्षण में कहीं कम तो कहीं शून्य मिले बच्चे

निरीक्षण में कहीं कम तो कहीं शून्य मिले बच्चे

 निरीक्षण में कहीं कम तो कहीं शून्य मिले बच्चे

आदापुर, निज प्रतिनिधि। जिला एमडीएम प्रभारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रह्लाद गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनो विद्यालयों की औचक निरीक्षण किया।



निरीक्षण में श्यामपुर, हरपुर, भकुरहिया, नकरदेई, धबधबवा, मझरिया, गम्हरिया खुर्द व भवानीपुर बाजार सहित अन्य विद्यालय है। जांच के दौरान उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय धबधबवा में करीब 150 छात्र छात्राएं मिले, हरपुर में 22, भकुरहियां में 12 तो

नकरदेई व मझरियां में संख्या शून्य थी। एमडीएम बंद था।

नकरदेई विद्यालय में चार शिक्षक अवकाश पर थे, नामांकित छात्रों की संख्या साढ़े छह सौ है, जबकि एक दिन पूर्व बुधवार को विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति तीन सौ होने की बात प्रधान शिक्षक जियाउल हक ने अपने जांच अधिकारी को बताया। इसके पूर्व में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर एमडीएम की राशि गबन का आरोप लगा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post