भागलपुर जिले में पीरपैंती प्रखंड के हरिणकौल पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, कुचबन्ना में शनिवार को प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दास ने आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद वे बेहोश हो गईं।
पीड़ित छात्राओं की पहचान आबिदा खातून, आइशा खातून और आफरीन खातून के रूप में हुई है। घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और छात्राओं को बचाया। इसके साथ ही उनके परिजनों को सूचित किया गया।
इधर, ग्रामीणों की सहायता से डायल-112 पर कॉल कर तीनों छात्राओं को तत्काल पीरपैंती के रेफरल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में भर्ती छात्राओं का इलाज कर रहे डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि भर्ती के समय छात्राओं का रक्तचाप काफी कम था और उनके शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं को स्लाइन दिया गया है और उनमें से एक छात्रा अत्यधिक घबराहट के कारण गंभीर स्थिति में थी। हालांकि, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तीनों छात्राओं की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल, तीनों अस्पताल में इलाजरत हैं।
सूत्रों के अनुसार, तीनों छात्राएं विद्यालय परिसर में खेल रही थीं, तभी प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दास ने उन्हें बुलाया और कथित तौर पर मामूली बात पर क्रोधित होकर उनकी पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं। उनका कहना है कि इस प्रधानाध्यापक का छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो महीने पहले भी इसी प्रधानाध्यापक ने एक छात्र को इतना पीटा था कि उसकी हाथ की हड्डी टूट गई थी। हालांकि, उस समय पंचायत स्तर पर मामले को शांत करा दिया गया था। इस बार ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन से शिकायत की है।
Post a Comment