पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो : शिक्षा
विभाग ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयन होकर काउंसिलिंग पूरी करने वाले कुल 35 हजार 333 प्रधान शिक्षकों में से 32 हजार 688 को उनके विकल्प के अनुसार जिला का आवंटन किया गया है। इस तरह लगभग 93 प्रतिशत को ऐच्छिक जिला मिला है। सभी आवंटन नियमानुसार किए गए हैं। विभाग ने चेताया है और निर्देश दिया है कि सभी नव पदस्थापित होने वाले प्रधान शिक्षक पद के अभ्यर्थीबिना तथ्यों की जानकारी के विभाग के जिला आवंटन पर प्रश्न चिह्न न लगाएं। विभाग के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
विभाग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों ने यह जिज्ञासा व्यक्त की है कि मेधा क्रम में ऊपर रहने के बावजूद उन्हें विकल्प का लाभ नहीं मिला, जबकि मेधा क्रम के नीचे वाले को विकल्प अनुरूप जिला दिया गया है। इसकी गहन समीक्षा विभागीय स्तर पर हुई। पाया गया कि यह जिला स्तरीय संवर्ग है, इसलिए जिले में कोटिवार स्वीकृत पद के अनुरूप ही पदस्थापन की कार्रवाई की जानी है।
Post a Comment