डीइओ अंकल, मैडम देखती हैं मोबाइल व गुरुजी पढ़ाई छोड़ सो जाते हैं कुर्सी पर

डीइओ अंकल, मैडम देखती हैं मोबाइल व गुरुजी पढ़ाई छोड़ सो जाते हैं कुर्सी पर

 डीइओ अंकल, हम लोग का भविष्य खतरे में है. विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है, बल्कि विद्यालय की मैडम पढ़ाई के समय कुर्सी पर बैठकर मोबाइल देखती रहती हैं व गुरुजी कुर्सी पर बैठकर सोते रहते हैं. जब हम लोग गुरुजी से कहते हैं कि हम लोग को पढ़ाइये, तो नहीं पढ़ाते हैं. अब आप ही बताएं कि हम छात्र कहां पढ़ने जायें. कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को शिक्षा विभाग कार्यालय में देखने को मिला और यह बातें दुर्गावती प्रखंड के मधुरा विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राएं व उनके अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहीं. छात्रों ने कहा कि गुरुजी व मैडम के व्यवहार से हम छात्र-छात्राएं परेशान हैं, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा है.



शिकायत करने पर गुरुजी लगते हैं


फटकार : छात्रों के साथ शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे अभिभावक व विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता देवी सहित अनीता देवी, पिंकी देवी व कई महिला पुरुष अभिभावकों ने कहा कि बच्चों द्वारा घर पर जाकर आये दिन कहा जाता है कि गुरुजी पढ़ाते नहीं है, केवल सोते रहते हैं. इसकी शिकायत लेकर हम लोग जब विद्यालय पर पहुंचे और मैडम और गुरु जी से कहा कि बच्चों को पढ़ने के लिए आप लोगों की नियुक्ति हुई है तो विद्यालय की शिक्षिका व शिक्षक द्वारा एक स्वर में कहा गया कि तुम लोग जाहिल गंवार हो, हम तुम लोगों से बात नहीं करेंगे, तुम लोग को जहां जाना है जाओ, इतना कहते हुए विद्यालय से डांट फटकार लगाते हुए हम लोगों को भगा दिया गया. शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि हम लोग केवल इसी तरह नहीं कह रहे हैं, बल्कि हम लोगों के पास प्रमाण भी है कि विद्यालय के गुरुजी पढ़ाई छोड़ कर वर्ग कक्ष में सो जाते हैं. साथ ही सोते हुए गुरुजी का वीडियो अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिखाया.

Post a Comment

Previous Post Next Post