सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के निर्णय पर टिप्पणी करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया. शिक्षक से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पटना राजकमल कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. राजकमल कुमार ने बताया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बुद्धचक फतुहा के विद्यालय अध्यापक अशोक क्रांति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. शिक्षक ने बीपीएससी टीचर्स ऑफिशियल
आइडी पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी. जो शिक्षक के आचरण और मर्यादा के विरुद्ध है. कुमार ने बताया कि विभागीय नीतियों और आदेश पर कटाक्ष करते हुए और वरीय पदाधिकारियों के विरुद्ध तथ्यहीन आरोप लगाने का प्रयास शिक्षक द्वारा किया गया है. कुमार ने शिक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि इस आरोप में विभागीय नियमानुसार क्यों न उन्हें सेवा से मुक्त करने की कार्रवाई की जाये.
Post a Comment