राज्य के सरकारी विद्यालयों में बढ़ेंगे पढ़ाई के घंटे

राज्य के सरकारी विद्यालयों में बढ़ेंगे पढ़ाई के घंटे

 प्रदेश के आंगनबाड़ी (प्री-स्कूल),

प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में अलग-अलग समय सारिणी लागू की जाएगी। इसकी तैयारी शिक्षा विभाग के स्तर से चल रही है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2025 के ड्राफ्ट में अलग-अलग समय सारिणी का प्रविधान किया गया है। इसमें विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई के घंटे बढ़ाने का भी प्रविधान किया गया है। इसके मुताबिक प्रारंभिक विद्यालयों की कार्य अवधि छह घंटे की होगी तो मध्यविद्यालयों की कार्य अवधि सवा सात घंटे तथा माध्यमिक विद्यालयों की कार्य अवधि आठ घंटे 35 मिनट की होगी।



सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगे आंगनवाड़ी या प्री स्कूल ड्राफ्ट में किए गए प्रविधान के मुताबिक तीन वर्ष से लेकर छह वर्ष तक की आयु तक के बच्चे आंगनबाडी या प्री-स्कूल में पढ़ाई करेंगे। उसके बाद ऐसे बच्चे पहली एवं दूसरी कक्षा में जाएंगे। बुनियादी स्तर की इस शिक्षा के बाद बच्चों की प्रारंभिक स्तर की शिक्षा प्रारंभ होगी। इसके अंतर्गत नौ से 11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए की तीसरी से पांचवीं कक्षा की शिक्षा प्रस्तावित है। मध्य विद्यालय स्तर पर 11 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की छठी से आठवीं कक्षा की शिक्षा तथा माध्यमिक स्तर पर 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा की शिक्षा मिलेगी। आंगनबाड़ी या प्री स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होंगे। प्रारंभिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालय सोमवार से शनिवार तक चलेंगे। समय में बदलाव का प्रस्ताव ड्राफ्ट में बुनियादी स्तर की शिक्षा वाले आंगनबाड़ी या प्री स्कूल में बच्चे पूर्वाह्न 9.30 बजे आएंगे और डेढ़ बजे दिन उनकी छुट्टी होगी। पूर्वाह्न 9.30 से 9.50 तक 20 मिनट का अनुशासन सत्र होगा। 9.50 से 10.35 तक 45 मिनट का सर्किल टाइम, बातचीत, गीत और कविता के लिए होगा। 10.35 से 10.50 तक 15 मिनट का स्नैक्स टाइम होगा। 

10.50 से 11.35 तक 45 मिनट का आर्ट, क्राफ्ट, खेलकूद एवं मुक्त खेल होगा। 11.35 से 12.20 तक साक्षरता, भाषा एवं अंक ज्ञान होगा। 12.20 से 12.50 तक 30 मिनट का भोजन टाइम होगा। 12.50 से 1.25 तक 35 मिनट की कार्य गतिविधि होगी। 1.25 से 1.30 तक विद्यालय अवधि की समाप्ति होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post