TRE 3 और हेड टीचर भर्ती एवं महिला ट्रांसफर से जुड़ी प्रमुख अपडेट

TRE 3 और हेड टीचर भर्ती एवं महिला ट्रांसफर से जुड़ी प्रमुख अपडेट

 



1. TRE 3 और हेड टीचर भर्ती


बचे हुए अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा।


नॉट रिक्वायर्ड और ब्लैक जिलों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।


19 मार्च तक रि-काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र मिलेगा।


PGT के 6 विषयों और अन्य छूटे हुए अभ्यर्थियों को फिर से रि-काउंसलिंग का अवसर मिलेगा।


10 अप्रैल से पहले सभी को नियुक्ति पत्र देने का लक्ष्य।




2. हेड टीचर भर्ती


आज शाम तक जिला आवंटन होगा।


जिला आवंटन के बाद ब्लॉक आवंटन के लिए ऑप्शन लिया जाएगा।




3. महिला शिक्षकों का ट्रांसफर


दूरी के आधार पर महिलाओं के ट्रांसफर की अंतिम स्तर की तैयारी चल रही है।


जल्द ही ट्रांसफर अपडेट जारी होगा।




4. TRE 4 भर्ती अपडेट


TRE 4 की वैकेंसी हर हाल में आएगी।


जून महीने तक कभी भी वैकेंसी आ सकती है।



निष्कर्ष


TRE 3 के बचे हुए अभ्यर्थियों और हेड टीचर्स को जल्द नियुक्ति मिलेगी।


TRE 4 की वैकेंसी को लेकर निर्णय अंतिम प्रक्रियाओं के बाद लिया जाएगा।


महिलाओं के ट्रांसफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post